क्रिकेटर रोहित शर्मा की नई Lamborghini का नंबर '3015' है जो देखने में साधारण है लेकिन इसके पीछे खास कनेक्शन है। 30 उनकी बेटी समायरा की जन्मतिथि (30 दिसंबर 2018) को दर्शाता है। 15 उनके बेटे अहान की जन्मतिथि है। जब इन दोनों अंकों को जोड़ा जाए (30+15) तो 45 आता है जो रोहित शर्मा की जर्सी का नंबर है।