Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
रोहित शर्मा ने बताई अपने टी20 करियर की बेस्ट पारी
short by अनुज श्रीवास्तव / on Thursday, 26 June, 2025
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप-2024 में खेली गई 92 (41) रनों की पारी को अपने टी20 करियर की सर्वेश्रेष्ठ पारी बताया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर-8 मुकाबले में अपनी पारी में 8 छक्के व 7 चौके जड़े थे। गौरतलब है, रोहित की कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर यह विश्व कप जीता था।