लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को पिछले कुछ चुनावों में धांधली होने का बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इन चुनावों में डुप्लीकेट वोटर्स, फर्ज़ी व अवैध वोटर्स, एक पते पर बल्क वोटर्स, अवैध फोटो व फॉर्म-6 का दुरुपयोग जैसे तरीकों से वोटों की 'चोरी' की गई।