केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रेवाड़ी (हरियाणा) में एक चुनावी रैली में कहा है, "राहुल बाबा (कांग्रेस नेता), क्या आपको एमएसपी का फुल फॉर्म पता है और कौन सी फसल खरीफ व कौन सी रबी की है, जानते हैं?" उन्होंने कहा, "किसी एनजीओ ने राहुल को बता दिया है कि एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) बोलने से वोट मिल जाएंगे।"