गायक राहुल वैद्य ने 'बॉम्बे टाइम्स' को बताया है कि उन्हें तुर्किए में परफॉर्म करने के ₹50 लाख मिल रहे थे जिसे उन्होंने ठुकरा दिया है। उन्होंने कहा, "मैंने बोल दिया...कोई काम, पैसा या शोहरत राष्ट्रहित से बढ़कर नहीं है। मुझे हमारे दुश्मन देश में जाने की कोई दिलचस्पी नहीं...आज मैं जो हूं, अपने देश व देशवासियों के कारण हूं।"