विराट कोहली को 'जोकर' कहने पर हुए विवाद को लेकर सिंगर राहुल वैद्य ने कहा है कि इसपर कोहली के भाई विकास ने उनसे बात की थी। राहुल ने बताया, "विकास ने मुझसे कहा, 'आप क्यों विराट के बारे में बोल रहे हो? आप क्यों पब्लिसिटी ले रहे हो?' बकौल राहुल, उन्होंने जो भी कहा उसे दिल पर नहीं लिया।