क्रिकेटर रिंकू सिंह ने बताया है कि मंगेतर प्रिया सरोज से उनकी दोस्ती 2022 में हुई थी। उन्होंने कहा, "आईपीएल 2022 में मेरे किसी फैन पेज ने प्रिया की तस्वीर शेयर की थी...जो फोटो अच्छी लगी। मैंने सोचा मेसेज कर दूं लेकिन नहीं किया। बाद में प्रिया ने मेरी फोटोज़ लाइक की जिसके बाद मैंने मेसेज किया...फिर बात होने लगी।"