क्रिकेटर रिंकू सिंह को यूपी में बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाए जाने का विरोध हो रहा है और आलोचकों का कहना है कि रिंकू सिंह 9वीं कक्षा पास हैं। एक X यूज़र ने कहा, "हमें लगा कि बीएड किया होगा और पीसीएस के फाइनल में नाम होगा।" एक अन्य X यूज़र ने लिखा, "हम लोग बीएड-बीटीसी करके बेरोज़गार बैठे हैं।"