रांची में स्कूल वैन और स्कॉर्पियो के बीच भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें वैन चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। मृतक इमरान आलम पिछले पांच वर्षों से लगातार स्कूल की गाड़ी चलाता था। मृतक के परिजनों ने मुआवजा की मांग की है।