टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' फेम अभिनेत्री उषा नाडकर्णी ने ऐक्ट्रेस अंकिता लोखंडे से बातचीत की है। उन्होंने 79-वर्ष की उम्र में अकेले रहने को लेकर कहा, "घर में अकेली हूं न, डर लगता है (कि) मैं गिरूंगी तो किसी को मालूम नहीं पड़ेगा।" अंकिता ने कहा, "बहुत वर्षों से आई को देख रही हूं, इतने वर्षों से अकेली रही हैं।"