लखनऊ-दिल्ली की इंडिगो की फ्लाइट में कई यात्रियों को मच्छरों के आतंक का सामना करना पड़ा जिसपर उन्होंने नाराज़गी जताई है। एक महिला यात्री ने कहा, "मच्छरों को मारने-उड़ाने...खुजली करते हुए ही पूरी यात्रा बीती...क्या इसके लिए ₹4,000+ का टिकट लिया था?" बकौल यात्री, इसकी शिकायत करने पर क्रू ने जवाब दिया कि 'दरवाज़ा खुला था, कुछ कर नहीं सकते'।