दूरसंचार विभाग के वित्त सलाहकार दिलीप पाध्ये ने लखनऊ में पेंशनधारकों की मदद के लिए बुधवार को मोबाइल ऐप 'सीसीए यूपी ईस्ट' का उद्घाटन किया। संचार लेखा नियंत्रक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि पेंशन मामलों से संबंधित 25,000 कर्मचारियों के रिकॉर्ड ऐप पर सुरक्षित किए गए हैं और इसके लिए मॉडर्न रिकॉर्ड स्टोरेज सिस्टम को अपनाया गया है।