रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को लखनऊ (यूपी) में ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटीग्रेशन ऐंड टेस्टिंग फैसिलिटी का वर्चुअल उद्घाटन किया। यह इकाई उत्तर प्रदेश रक्षा औद्योगिक कॉरिडोर का हिस्सा है। ₹300 करोड़ की लागत से निर्मित यह इकाई राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए 80 हेक्टेयर क्षेत्र में स्थित है और इसे साढ़े तीन साल में पूरा किया गया है।