इटली के लग्ज़री फैशन ब्रैंड अरमानी के फाउंडर और फैशन डिज़ाइनर जॉर्जियो अरमानी (91) का निधन हो गया है। फोर्ब्स की रिपोर्ट में जॉर्जियो अरमानी की नेटवर्थ $12.1 बिलियन और मौजूदा समय में दुनिया के सबसे अमीर लोगों के बीच उनकी रैंक 235वीं बताई गई है। जॉर्जियो अरमानी की अरमानी कंपनी के पास ब्यूटी ब्रैंड, होटल और रेस्टोरेंट भी हैं।