Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
लगातार गिर रहे जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर, नई लोअर सर्किट लिमिट पर पहुंचे
short by विजेन्द्र मिश्रा / on Tuesday, 13 May, 2025
जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार को 5% की गिरावट देखी गई। प्रमोटर अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी के इस्तीफे के बाद कंपनी के शेयर नई लोअर सर्किट लिमिट पर पहुंच गए हैं। एनएसई पर इसका शेयर ₹51.25 पर खुला जो इसका 52 सप्ताह का निचला स्तर और निचली सर्किट सीमा है।