शेयर बाज़ार में सोमवार को लगातार तीसरे कारोबारी दिन गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 572 अंक गिरकर 80,891 और निफ्टी 156 अंकों की गिरावट के साथ 24,680 पर बंद हुआ। सेंसेक्स-30 में सूचीबद्ध 24 कंपनियां लाल निशान पर बंद हुईं जिनमें सबसे बड़ी गिरावट कोटक महिंद्रा बैंक (7.31%) में दर्ज की गई। जिसके बाद बजाज फाइनेंस (3.53%) का स्थान रहा।