For the best experience use inshorts app on your smartphone
लगातार 55वें दिन इस स्टॉक में लगा अपर सर्किट, क्या आपके पास है यह मल्टीबैगर स्टॉक?
short by Aakanksha / 10:39 am on Monday, 14 July, 2025
आयुष वेलनेस के शेयरों में सोमवार को लगातार 55वें दिन अपर सर्किट लगा और यह 2% की तेज़ी के साथ ₹247.10 पर बंद हुआ। कंपनी के शेयरों में 3 साल में 16,400% की तेज़ी देखने को मिली है और बीते एक साल में यह स्टॉक 1,253% का रिटर्न देने में सफल रहा है।