येस बैंक के शेयरों में बुधवार को लगातार छठे दिन गिरावट दिखी। इसको लेकर एक्सपर्ट किरण जानी का कहना है कि निवेशकों को इसमें ₹18.50 पर स्टॉप लॉस का सख्ती से पालन करना चाहिए। वहीं, एक्सपर्ट शिजू कुथुपालक्कल के अनुसार, जब तक इसमें ₹20.60 से ऊपर का एक ब्रेकआउट नहीं दिखेगा तब तक इसमें तेज़ी की गुंजाइश कम है।