कुछ लड़कियों ने सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम ग्रुप 'बॉयज़ लॉकर रूम' की तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें लड़के 'लड़कियों का गैंगरेप' करने की बातें कर रहे हैं। एक लड़की ने लिखा, "ये स्कूल जाने वाले लड़के हैं...इनकी मानसिकता देखो।" लड़की ने बताया कि वह और उसकी दोस्त सहम गई हैं और उसकी मां ने उससे इंस्टाग्राम छोड़ने को कहा है।