नेपाल में अन्नपूर्णा पर्वत से 17 अप्रैल से लापता 34 वर्षीय भारतीय पर्वतारोही अनुराग मालू बचाव दल को गंभीर हालत में जीवित मिले हैं। अनुराग के भाई सुधीर ने बताया कि उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है। राजस्थान के रहने वाले अनुराग अन्नपूर्णा के कैंप 4 से लौटते वक्त क्रेवास (ग्लेशियर के बीच गहरी दरार) में गिर गए थे।