मुंबई में ऑनलाइन लूडो गेम में कथित तौर पर ₹60 लाख हारने के बाद 33-वर्षीय शख्स को 4 लोगों ने गन पॉइंट पर पकड़ लिया। बकौल रिपोर्ट्स, चारों आरोपियों ने पीड़ित को शराब पिलाई और एक आरोपी ने उससे नकदी और सोने के ज़ेवर लूट लिए। आरोपियों ने पीड़ित को पूरे पैसे ना देने पर हत्या करने की धमकी दी।