शराब पीने के आरोप में बक्सर (बिहार) के एक थाने में बंद शख्स के भोजपुरी गाना गाने का वीडियो वायरल होने के बाद म्यूज़िक कंपोज़र और सिंगर अंकित तिवारी ने उसे गाने का मौका देने की पेशकश की है। तिवारी ने शख्स के वीडियो पर कहा, "नशा एक सामाजिक बुराई है...सिर्फ कला में इस बुराई को हराने की शक्ति है।"