लोगों को न्यूड दिखाने वाला 'जादुई आईना' बेचने की आड़ में उत्तर प्रदेश के 72-वर्षीय शख्स से ₹9 लाख ठगने के आरोप में पश्चिम बंगाल के 3 लोग गिरफ्तार हुए हैं। आरोपियों ने खुद को सिंगापुर की एक फर्म का कर्मचारी बताकर ₹2 करोड़ में आईना बेचने की पेशकश की थी। शख्स ने बतौर एडवांस ₹9 लाख दिए थे।