ब्रिटेन के एक कोर्ट ने 18-वर्षीय भारतीय छात्र उद्कर्ष यादव को एक लड़की के कमरे में हस्तमैथुन करने के लिए 14 महीने की जेल की सज़ा सुनाई है। उद्कर्ष पर आरोप था कि उसने लड़की के बिस्तर व टेडी बियर पर हस्तमैथुन किया। उद्कर्ष ने कोर्ट में कहा कि वह 'बहक गया था' और उसने जानबूझकर उस कमरे को चुना।