यूट्यूबर डैरेन जेसन वॉटकिंस जूनियर पर उनके खराब रोबोट डॉग ने लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान आग की लपटें दागीं जिसका वीडियो सामने आया है। वीडियो में यूट्यूबर डॉग को भौंकना सिखाते दिख रहे हैं। भौंकने की नकल करते हुए डॉग एक फ्लेमथ्रोवर के साथ उनपर आग की लपटें छोड़ता है जिससे बचने के लिए वह स्वीमिंग पुल में कूदते हैं।