पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद पहली बार आज (सोमवार) अपने पूर्व संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने गंगा में डूबे लोगों के परिजन से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दीं। गौरतलब है, रविवार को रायबरेली में अस्थि विसर्जन के दौरान अमेठी के 3 लोगों की गंगा में डूबने से मौत हुई थी।