कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा है, "पिछले एक साल में टू-व्हीलर की बिक्री 17%, कार की 8.6% और मोबाइल की 7% घटी है।" उन्होंने कहा, "दूसरी तरफ खर्च और कर्ज़ लगातार बढ़ रहे हैं...मकान का किराया, घरेलू महंगाई, शिक्षा का खर्च...लगभग हर चीज़ महंगी होती जा रही है। आर्थिक दबाव के नीचे हर आम भारतीय पिस रहा है।"