भारतीय पेसर प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में खराब गेंदबाज़ी की ज़िम्मेदारी लेतेे हुए कहा है, "टेस्ट की पहली पारी में मैंने ज़रूरत से ज़्यादा शॉट गेंद डाली। दूसरी पारी में यह थोड़ा बेहतर रहा।" उन्होंने कहा, "मैंने उस लेंथ पर गेंदबाज़ी नहीं की जो मैं करना चाहता था। मुझे सामंजस्य बिठाने में समय लगा।"