लंदन में तुर्किए दूतावास के सामने एक शख्स के कुरान को आग लगाने के दौरान उसपर चाकू से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें शख्स कुरान को आग लगा रहा है और एक अन्य शख्स उसे सड़क पर गिराकर उसपर पैर और चाकू से हमला कर रहा है।