लंदन (यूके) में 30 वर्षीय सिख युवक गुरमुख सिंह उर्फ गैरी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई और मामले में 27 वर्षीय अमरदीप सिंह को गिरफ्तार किया गया है। अमरदीप व गुरमुख एक-दूसरे को पहले से जानते थे। 3 महिलाओं समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया था लेकिन उन्हें अक्टूबर तक ज़मानत पर रिहा कर दिया गया है।