महात्मा गांधी की एक दुर्लभ ऑयल पेंटिंग लंदन के बोनहम्स ऑक्शन में करीब 1.7 करोड़ में नीलाम की गई है। ब्रिटिश-अमेरिकन कलाकार क्लेयर लाइटन ने यह पेंटिंग 1931 में बनाई थी जब महात्मा गांधी एक कॉन्फ्रेंस के लिए लंदन पहुंचे थे। माना जाता है कि यह एकमात्र ऐसी पेंटिंग है जिसके लिए महात्मा गांधी कलाकार के सामने बैठे थे।