लंदन के 'बोनहम्स' नीलामीघर ने अमेरिकी मूल की नैंसी एस्टर का हीरे और कार्टियर फिरोजा से बना मुकुट ₹10.32 करोड़ में नीलाम किया है। नीलामीघर के मुताबिक, इसे एस्टर ने 1931 में लंदन के डोमिनियन थिएटर में फिल्म 'सिटी लाइट्स' के प्रीमियर में पहना था। एस्टर ने बाद में यह मुकुट अपनी बहन फिलिस लैंगहॉर्न ब्रांड को दे दिया था।