टेक्सस (अमेरिका) के स्टारबेस में गुरुवार को स्पेसX के स्टारशिप-36 रॉकेट में लॉन्च से ठीक पहले भीषण विस्फोट हो गया। नासा स्पेसफ्लाइट.कॉम ने X पर घटना का वीडियो शेयर कर जानकारी दी है। यह घटना 'स्टैटिक फायर टेस्ट' के दौरान हुई जो रॉकेट के लॉन्च से पहले की जाती है। सूचना के बाद घटनास्थल पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंचीं।