यूपी के हमीरपुर के सपा सांसद अजेंद्र सिंह लोधी को लेकर एक यूज़र ने सोशल मीडिया पोस्ट किया है जो वायरल हो गया है। पोस्ट में लिखा है, "लापता सांसद, हमीरपुर में यमुना और बेतवा की बाढ़ से जनता परेशान है। वहीं सांसदजी लापता हैं।" यूज़र ने लिखा है कि सांसद को खोजकर लाने वाले को ₹150 का इनाम मिलेगा।