इंदौर (मध्य प्रदेश) से हनीमून ट्रिप के लिए मेघालय गए कपल को लेकर गाइड ने बताया है कि लापता होने से पहले वे दोनों 3 अन्य पुरुषों के साथ दिखे थे। गाइड ने कहा कि वे सभी लोग 3,000 से अधिक सीढ़ियां चढ़कर नोंग्रियात से मावलाखियात की ओर जा रहे थे। गाइड के मुताबिक, यह 23 मई की घटना है।