Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
लॉर्ड्स में बुमराह व सिराज में से किसका रिकॉर्ड है बेहतर?
short by रघुवर झा / on Tuesday, 8 July, 2025
भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को इंग्लैंड के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक 1-1 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला है। बुमराह ने इस मैदान पर दो पारियों में 3 विकेट लिए हैं जबकि सिराज ने 2 पारियों में 8 विकेट हासिल किए हैं। दरअसल, भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा।