सेंसेक्स बुधवार को 287 अंक गिरकर 83,409 व निफ्टी 88 अंक गिरकर 25,453 पर बंद हुआ। आज बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप ₹50,000 करोड़ कम हुआ यानी आज के सत्र में निवेशकों ने ₹50,000-करोड़ गंवाए। बकौल एक्सपर्ट्स, इसके पीछे भारत-अमेरिका ट्रेड डील की अनिश्चितता, विदेशी निवेशकों की बिकवाली व क्रूड ऑयल की कीमतों में उछाल जैसे कारण रहे।