एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को लिवर ट्यूमर हुआ है। पति शोएब इब्राहिम ने बताया कि पेट दर्द को एसिडिटी समझा गया, लेकिन जांच में ट्यूमर निकला। यह कैंसरस भी हो सकता है। लिवर ट्यूमर के लक्षणों में पेट दर्द, वजन घटना, उल्टी, पीलिया आदि शामिल हैं। इलाज में सर्जरी, कीमो और ट्रांसप्लांट शामिल हो सकते हैं।