ऑफिस स्पेस मुहैया कराने वाली देव ऐक्सीलेरेटर के शेयरों की बुधवार को BSE पर ₹61.30 और NSE पर ₹61.00 पर एंट्री हुई और लिस्टिंग के बाद यह उछलकर BSE पर ₹64.36 के अपर सर्किट पर पहुंचा। आईपीओ के तहत ₹61.00 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। खुदरा निवेशकों के चलते इसे ओवरऑल 64 गुना से अधिक बोली मिली थी।