Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
लिस्ट होते ही लगा लोअर सर्किट, ₹96 के शेयर की 6% डिस्काउंट पर एंट्री
short by Tanya Jha / on Friday, 20 June, 2025
पेपर मिल और पैकेजिंग इंडस्ट्री के बीच बतौर इंटरमीडियरी काम करने वाली एटेन पेपर्स ऐंड फोम के शेयरों ने शुक्रवार को बीएसई एसएमई पर ₹90.00 पर एंट्री की और फिर टूटकर ₹85.50 के लोअर सर्किट पर आ गए। कंपनी ने ₹10 की फेस वैल्यू वाले 33 लाख नए शेयर आईपीओ के तहत ₹96.00 के भाव पर जारी किए थे।