Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
लिस्ट होते ही शेयर बेचने की होड़, इस IPO ने पहले ही दिन कराया नुकसान; ₹205 पर आया भाव
short by Aakanksha / on Wednesday, 25 June, 2025
एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड के आईपीओ की बुधवार को डिस्काउंट पर लिस्टिंग हुई। कंपनी के शेयर बीएसई पर ₹209.10 पर जबकि एनएसई पर ₹205 पर लिस्ट हुए और लिस्टिंग के बाद बीएसई पर कंपनी के शेयर में 10% तक की गिरावट दर्ज की गई। गौरतलब है, आईपीओ के तहत ₹222 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं।