एनएसडीएल और श्री लोटस डेवलपर्स ने सिक्योरिटी मार्केट में प्रवेश किया। एनएसडीएल का शेयर 6% की तेज़ी के साथ ₹936 पर बंद हुआ जबकि श्री लोटस के शेयर में 10% का अपर सर्किट लगा और यह ₹195.80 पर बंद हुआ। दोनों कंपनियों के शेयर आईपीओ प्राइस बैंड क्रमशः ₹800 और ₹150 से 17% और 30% की तेज़ी को दिखाते हैं।