भारत में बढ़ते जॉब स्कैम्स के बीच लिंक्डइन ने नए वेरिफिकेशन टूल्स पेश किए हैं जिसमें कंपनी पेज वेरिफिकेशन, रिक्रूटर वर्कप्लेस वेरिफिकेशन, एग्ज़िक्यूटिव जॉब टाइटल वेरिफिकेशन शामिल है। इन टूल्स के ज़रिए कंपनियां व उनके बड़े अधिकारी (एमडी, डायरेक्टर, वीपी) अपने पेज/प्रोफाइल को वेरिफाई करवा सकेंगे जिससे नौकरी चाहने वाले लोगों के साथ हो रहे स्कैम्स पर शिकंजा कसेगा।