Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
वनडे में मंधाना की जगह इंग्लैंड की कप्तान नेट साइवर-ब्रंट बनीं नंबर 1 महिला बल्लेबाज़
short by मनीष झा / on Tuesday, 29 July, 2025
आईसीसी की ताज़ा महिला वनडे बल्लेबाज़ों की रैंकिंग्स में इंग्लैंड की कप्तान नेट साइवर-ब्रंट नंबर 1 महिला बल्लेबाज़ बन गई हैं। वहीं, भारतीय बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना को एक पायदान का नुकसान हुआ है और वह अब नंबर 1 से खिसककर दूसरे पायदान पर पहुंच गई हैं। ब्रंट वनडे करियर में तीसरी बार रैंकिंग्स में शीर्ष स्थान पर काबिज़ हुई हैं।