वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली (66) का शनिवार दोपहर 12.07 बजे एम्स में निधन हो गया। सांस लेने में परेशानी और बेचैनी की शिकायत के बाद जेटली 9 अगस्त से एम्स के आईसीयू में भर्ती थे। पिछले साल किडनी ट्रांसप्लांट करा चुके जेटली खराब स्वास्थ्य के चलते केंद्रीय कैबिनेट में शामिल नहीं हुए थे।