शनिवार को लगातार छठा टेस्ट जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 300 पॉइंट वाली भारत पहली टीम बन गई है। भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अपने सभी 6 मैच जीते हैं और वो 60 पॉइंट वाली न्यूज़ीलैंड व श्रीलंका से 240 अंकों से आगे है। गौरतलब है, भारत ने आज बांग्लादेश को एक पारी और 130 रनों से मात दी।