केकेआर के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने आईसीसी के उस नियम पर सवाल उठाए हैं जिसके अनुसार विकेटकीपर के दस्ताने अगर बल्लेबाज़ के गेंद खेलने से पहले स्टंप्स के आगे आते हैं तो उसे नो-बॉल करार दिया जाता है। वरुण ने ट्वीट किया, "यह डेड बॉल होनी चाहिए...विकेटकीपर को चेतावनी मिलनी चाहिए कि वह दोबारा ऐसा न करे!...नो-बॉल और फ्री-हिट नहीं!"