भारत में वर्षों तक जंगल और गुफा में छिपी रही रूसी महिला नीना कुटीना के पास से भगवान रुद्र की मूर्ति, रूसी किताबें और हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरें मिली हैं। बकौल रिपोर्ट्स, कुटीना राशन के लिए इंस्टेंट नूडल्स और प्राकृतिक संसाधनों (फल, फूल और पत्तियों) पर निर्भर थी। नीना और उसकी दोनों बेटियां पलास्टिक की सीट पर सोती थीं।