चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल झांग शियाओगांग ने 'क्या पाकिस्तान ने हाल में भारत पर हमले के लिए पीएल-15 मिसाइल का इस्तेमाल किया था' सवाल पर अधिक टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा, "आप जिस मिसाइल की बात कर रहे हैं वह एक्सपोर्ट उपकरण है और उसे देश-विदेश में डिफेंस प्रदर्शनियों में दिखाया जा चुका है।"