अभिनेता आमिर खान ने बताया है कि उनके बेटे जुनैद कभी लग्ज़री गाड़ियों का इस्तेमाल नहीं करते हैं। एक किस्सा शेयर करते हुए आमिर ने बताया, "एक बार केरल से बेंग्लुरु जाने के लिए...जुनैद ने कार ना लेकर...स्लीपर बस से ट्रैवल किया।" उन्होंने कहा, "उसने अबतक कार नहीं खरीदी है...वह कहता है कि...(कहीं आने-जाने के लिए) ओला बुक कर लेगा।"